अगर आपने अपने आधार कार्ड को 10 साल से अपडेट नहीं कराया है, तब भी घबराने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने साफ कर दिया है कि ऐसा आधार कार्ड भी मान्य रहेगा। फिर भी, सरकार की सलाह है कि समय-समय पर आधार अपडेट जरूर करवा लेना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

सरकार ने बच्चों के आधार अपडेट की प्रक्रिया को पूरी तरह मुफ्त कर दिया है। 5 साल और 15 साल की उम्र में आधार अपडेट कराने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

वयस्कों के लिए आधार अपडेट कराने पर नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर या बायोमेट्रिक बदलाव के आधार पर मामूली शुल्क लिया जाता है। आप आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) पर जाकर यह प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकते हैं।



Be First to Comment