मुंगेर: मुंगेर में जय श्री राम के नारे के साथ लगभग 1200 राम भक्तों को लेकर मुंगेर रेलवे स्टेशन से अयोध्या की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन खुली। ट्रेन में श्रद्धालुओं को हर व्यवस्था दी जा रही है जिससे यात्रा के दौरान उन्हें कही कोई परेशानी न हो। यात्रियों को ट्रेन में सीट उपलब्ध कराने के लिए भाजपा की ओर से स्टेशन पर पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
दरअसल, अयोध्या में बने रामलला के भव्य मंदिर का दर्शन कराने के लिए मुंगेरवासियों को लेकर पहली आस्था स्पेशल ट्रेन मुंगेर रेलवे स्टेशन से अयोध्या रवाना हो गई। आस्था स्पेशल ट्रेन से मुंगेर लगभग 1200 श्रद्धालु रवाना हुए। श्रद्धालुओं को ट्रेन में व्यवस्थित रूप से चढ़ाने और आरक्षित सीट उपलब्ध कराने के लिए भाजपा की ओर से मुंगेर रेलवे स्टेशन पर शिविर लगाया गया था।
शिविर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तरह का इंतजाम किया गया था। सभी श्रद्धालुओं को रेलवे और बीजेपी द्वारा बोगी नंबर और सीट नंबर के साथ आईकार्ड उपलब्ध कराया गया है। ट्रेन में श्रद्धालुओं के साथ बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी अयोध्या रवाना हुए। सभी बोगी में पार्टी की ओर से एक टीम लीडर को श्रद्धालुओं के देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुंगेर विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन में सभी यात्रियों को प्रतिदिन पांच समय का खाना और नाश्ता, कंबल फलाहार वालों को फल उपलब्ध कराया जाएगा।
अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन कराने के बाद श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को अयोध्या से मुंगेर के लिए रवाना होगी। रेलवे और आईआरसीटीसी और आरपीएफ के कर्मचारी तथा पदाधिकारी भी शिविर में यात्रियों के सहयोग के लिए मौजूद थे। श्रद्धालुओं ने बताया कि 500 सालों के बाद रामलला का दर्शन होने वाला है मात्र 900 रुपया में ये रामलला के दर्शन जिसमे भाजपा और पीएम मोदी के तरफ से हर तरह का प्रबंध किया गया गया है, इससे बड़ी कोई बात नही हो सकती।
Be First to Comment