गर्मी छुट्टी में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने आठ जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। ये ट्रेनें अप्रैल से जून के बीच चलेंगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ये ट्रेनें अप्रैल के पहले सप्ताह से चलेंगी। इनमें लोकमान्य तिलक, पुणे, दानापुर, सहरसा और मुजफ्फरपुर से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

पटना से पुरी के लिए धार्मिक पर्यटन को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी। बुकिंग जल्द शुरू होगी। यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से टिकट बुक कर सकते हैं।

इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।विशेष रूप से धार्मिक पर्यटन, नौकरी पेशा और परीक्षार्थियों के लिए यात्रा आसान होगी। रेलवे का कहना है कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं।

Be First to Comment