Press "Enter" to skip to content

मुंगेर मेडिकल कॉलेज का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शिल्यान्यास

मुंगेर: मुंगेर मेडिकल कॉलेज का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुभारंभ किया है। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बहुत पहले इसका निर्माण होना चाहिए था। मुंगेर पौराणिक जगह है। आप सभी सिर्फ पटना को याद मत रखिए, इसको भी याद रखिए। ललन बाबू को सांसद बनाए रखिए। लेकिन, इन सब के बीच को सबसे अलग वाकया हुआ वो सबसे अजीब रहा।

nitish kumar tejashwi yadav to laying the foundation stone of munger  medical college skt | मुंगेर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आ रहे नीतीश-तेजस्वी,  आज के लिए बदली गयी ट्रैफिक ...

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार जब अपनी भाषण की शुरुआत कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल हुए नेता और कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुए उनका स्वागत कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्य सचिव को पूर्व मुख्यमंत्री बता दिया। हालांकि, सीएम को जैसे ही इसका आभास हुआ उन्होंने तुरंत इसमें सुधार किया।

इसके बाद सीएम मुंगेर की चर्चा करते हुए कहा कि “यह इतना आपका पौराणिक जगह है कि हमको तो जब बुलाइएगा हमको फिर आने का मौका मिलेगा, मैं नमन करता हूं यहां पर फिर आने का मौका मिला और मैं तो ललन बाबु को कहता हूं कि आप जब कहिए तब आता रहूंगा सबका आशीर्वाद लेते रहूंगा।

नीतीश कुमार व ललन सिंह

वहीं, नीतीश कुमार जब अपनी बातों को रख रहे थे तो पनौती -पनौती का नारा लगाना शुरू कर दिया , उसके बाद सीएम को यह पूरा वाकया समझ में नहीं आया तो उन्होंने अपने पास खड़े अधिकारी से यह जानना चाहा उसके उपरांत अधिकारी ने बताया कि सर यह पीएम को लेकर कहा जा रहा है, तब सीएम ने कहा कि हमको इसपर कुछ नहीं कहना है।

उधर, सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि यहां जो मेडिकल अस्पताल बन रहा है वह समय पर बन जाना चाहिए, हम वापस से आए तो यह बनता हुआ नजर आना चाहिए। यह काम हो जाना चाहिए, इसमें हम कोताही नहीं बरतेंगे। इसलिए समय पर काम कर लीजिये। बाकी हमको जब बुलाया जाएगा तब हम यहां आते रहेंगे।
Share This Article
More from MUNGERMore posts in MUNGER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *