मुजफ्फरपुर सगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना के तहत नवनिर्मित 9 किमी लंबे बेतिया-कुमारबाग रेलखंड पर 29 मार्च को स्पीड ट्रायल होगा।

30 मार्च को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता भी निरीक्षण करेंगे। ऐसे में रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों को अलर्ट किया है।

स्पीड ट्रायल व निरीक्षण के दौरान रेल ट्रैक से दूर रहने की हिदायत दी गयी है. लेवल क्राॅसिंग को पार करते समय भी विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।

ट्रेन को देखकर ही ट्रैक पार करने को कहा गया है. यदि अनदेखी पर कोई दुर्घटना होती है, तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा। सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने यह जानकारी दी।

बताया कि 110 किमी लंबे सगौली-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना में 83 किलोमीटर रेलखंड का दोहरीकरण हो चुका है। अब 9 किलोमीटर लंबे बेतिया-कुमारबाग रेलखंड का दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। इसका 30 मार्च को सीआरएस जायजा लेंगे।

अबतक इस परियोजना के 92 किमी रेलखंड का दोहरीकरण हो चुका है. बचे 18 किमी रेलखंड ( मझौलिया-बेतिया एवं खरपोखरा-बगहा) के दोहरीकरण का काम भी प्रगति पर है।

Be First to Comment