बिहार में पटना-आरा-सासाराम 4 लेन ग्रीनफील्ड एवं ब्राउन फील्ड परियोजना को हरी झंडी मिलने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आधुनिक एवं समृद्ध बिहार बनाने का संकल्प और मजबूत हुआ है।

इसका निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के माध्यम से दी है।

प्रधानमंत्री ने लिखा है, ‘बिहार की प्रगति को बढ़ावा! 4-लेन ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड पटना-आरा-सासाराम कॉरिडोर को कैबिनेट की मंजूरी। बिहार के लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है।

इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और यातायात की भीड़ भी कम होगी। इस प्रोजेक्ट से करीब 48 लाख मानव दिवस रोजगार सृजित होने की संभावना है।

इससे पटना और आसपास के इलाके में आधारभूत संरचना का समुचित विकास होने के साथ ही राज्य में रोजगार के कई अवसर भी विकसित होंगे। राज्य में सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के मार्ग भी प्रशस्त होंगे।


Be First to Comment