पटना: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई है. जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो और वो अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से यात्रा कर सके. लेकिन सूबे में भीषण गर्मी में ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है. भीषण गर्मी में ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान है। इन दिनों कई गाड़ियां दस से बारह घंटे देरी से चल रही हैं, जिसके वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं. ट्रेनों के लेट होने की वजह से भीषण गर्मी में यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
यात्री गर्मी से परेशान है. कोई पंखा झेल रहा है. कोई खुले आसमान में सोने को मजबूर है. सबसे बुरा स्थिति तो उन यात्रियों की है. उन्हें कहीं इलाज के लिए जाना है. बच्चे भी गर्मी से परेशान है. महिलाएं भी गर्मी से परेशान है. जिसको जो मिल रहा है उसे गर्मी निजात पाने के लिए पंखा झेल रहा है।
इधर मौसम विभाग पटना ने भी कहा है कि बिहार में आने वाले 4 दिनों तक तापमान में कोई भी गिरावट नहीं होगी. 4 दिनों के बाद कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है. फिलहाल अभी बिहार के लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिलने की बात बताई. वहीं ट्रेनों के लेट से चलने के संबंध में रेल अधिकारी से जानने की कोशिश की गई तो कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया।
Be First to Comment