Press "Enter" to skip to content

कांवर यात्रा से बिहार में व्यापारियों की चांदी, मुजफ्फरपुर में करीब छह सौ करोड़ का कारोबार

बिहार में सावन महीना शुरू होते ही कांवर यात्रा भी शुरू हो गई है। श्रावणी मेले के दौरान करीब एक महीने तक चलने वाली कांवर यात्रा से बिहार में 2000 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। अकेले भागलपुर जिले में इस दौरान 500 करोड़ रुपये का बिजनेस होगा। जिले के सुल्तानगंज में बाबा अजगैवीनाथ धाम पर स्थित गंगा घाट से श्रावणी मेले के दौरान 40 लाख से ज्यादा कांवरिये जल उठाएंगे और देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम जाकर जलाभिषेक करेंगे।

उत्तर बिहार में छह सौ करोड़ पूजा पर खर्च करेंगे कांवरिये  

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के सभी जिलों में पूरे सावन में करीब छह सौ करोड़ के सामान की खरीदारी कांवरिये करते हैं। इस दौरान अकेले मुजफ्फरपुर में करीब 10 लाख श्रद्धालु कांवर यात्रा करते हैं। इस तरह करीब दो सौ करोड़ रुपये की खरीदारी सिर्फ मुजफ्फरपुर में होती है। गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि वर्ष 2019 की तुलना इस बार पांच लाख अधिक श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद है।

पटना के कांवरिये सौ करोड़ रुपये करते हैं खर्च

पटना से कांवरियों के जत्थे शिव धाम के लिए रवाना होने लगे हैं। पटना का सावन बाजार लगभग पचास करोड़ रुपये का है। बाजार के जानकार कांवरियों के पटना से देवघर आने-जाने का किराया, तीन-चार दिन खाने-पीने पर होने वाले खर्च, प्रसाद और खिलौने आदि पर पचास करोड़ रुपये औसतन खर्च करने का अनुमान लगाते हैं।

Why do Kawadiya go to Haridwar to get Kandav Know why Kandav yatra  happens|कांवडिये हरिद्वार ही क्यों जाते हैं कांवड लेने? जानिए क्यों होती है  कांवड यात्रा – News18 हिंदी

मधुबनी में पांच लाख श्रद्धालु स्थानीय शिवालयों व देवघर की यात्रा करते हैं। जिले के श्रद्धालु एक सौ करोड़ रुपये खर्च करते हैं। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में व गंगेश्वरनाथ शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। सावन में कुशेश्वरस्थान में करीब 10 लाख लोग कांवर लेकर पहुंचते हैं। गंगेश्वरस्थान में करीब डेढ़ लाख लोग पहुंचते हैं।

कुशेश्वरस्थान के लिए श्रद्धालु करीब दो सौ करोड़ से ज्यादा के सामान खरीदते हैं। समस्तीपुर से करीब 25 हजार कांवरिये देवघर, बाबा गरीबनाथ और विद्यापतिधाम के लिए यात्रा करते हैं। पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में लगभग दो लाख श्रद्धालु कांवर यात्रा करते हैं।

सावन में कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में छह सौ करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है। इसमें सिर्फ भागलपुर जिले में पांच सौ करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना है। उम्मीद है कि इस बार सुल्तानगंज में लगभग 40 लाख कांवरिया जल उठाएंगे। उस अनुसार भागलपुर जिले में इस बार पांच से छह सौ करोड़ का कारोबार होने की संभावना है।

मधेपुरा, कटिहार और लखीसराय जिले में भी स्थानीय शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। इन जिलों में भी कम से कम 10-10 करोड़ रुपए का कारोबार एक माह में होने की संभावना है। जमुई और मुंगेर जिले में पांच-पांच करोड़ तो बांका जिले में 25 करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है। इसके अलावा सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, खगड़िया जैसे जिले में भी एक से दो करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है।

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »
More from LAKHISARAIMore posts in LAKHISARAI »
More from MADHEPURAMore posts in MADHEPURA »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »
More from SIWANMore posts in SIWAN »
More from STATEMore posts in STATE »
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *