उत्तर बिहार के सबसे बड़े मॉल आइकन प्लाजा, मुजफ्फरपुर में एक नई शुरुआत हुई है! पहली बार नॉर्थ बिहार में ORKA Home, Astro Zulu और Yousta का भव्य शुभारंभ किया गया।

शुभारंभ के मौके पर मॉल के निदेशक अमरनाथ पांडे और राघव पांडे ने विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।




ग्राहकों ने इन नए स्टोर्स को लेकर काफी उत्साह दिखाया और कहा कि अब उन्हें बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं!
तो अगर आप भी बेस्ट क्वालिटी फर्नीचर, ट्रेंडी कपड़े और स्टाइलिश एक्सेसरीज़ की तलाश में हैं, तो आइकन प्लाजा में स्थित ORKA Home, Astro Zulu और Yousta जरूर विजिट करें!
Be First to Comment