Press "Enter" to skip to content

जरूरी सूचना: लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में बदलाव

यात्रियों के लिए जरूरी खबर! उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेल सेक्शन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 2 मई, 2025 तक बिहार और उत्तर प्रदेश से चलने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे ने सुरक्षा कारणों से ट्रेनों को या तो रद्द किया है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया है. जिसमें बिहार संपर्क क्रांति, अमृत भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं.

रद्द की गई ट्रेनें
15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस (29 अप्रैल, 2025)
15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस (01 मई, 2025)


रूट बदली गई ट्रेनें
12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- छपरा, औड़िहार, वाराणसी, प्रयागराज के रास्ते
19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस- लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, छपरा होते हुए
12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस- वाराणसी, अयोध्या कैंट, बाराबंकी के रास्ते
15557 दरभंगा-अनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस- सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, भटनी होकर
15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस- वही रिवर्स मार्ग
22552 जालंधर-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस- गोरखपुर कैंट, भटनी, सीतामढ़ी होकर
19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस- भटनी, छपरा, मुजफ्फरपुर से होकर
15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस- मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर के रास्ते

पुनर्निर्धारित/नियंत्रित ट्रेनें
14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस- 5 घंटे देरी से
12565 दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति- 27 अप्रैल को 5 घंटे, 30 अप्रैल को 1.30 घंटे देरी से
12553 वैशाली एक्सप्रेस- 27 अप्रैल को 4 घंटे, 30 अप्रैल को 1.30 घंटे नियंत्रित
19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस- 27, 30 अप्रैल व 2 मई को 2.5 से 5 घंटे तक देरी
13019 हावड़ा-काठगोदाम बाध एक्सप्रेस- विभिन्न दिनों में 2 से 6 घंटे देरी
12557 मुजफ्फरपुर-सप्तक्रांति एक्सप्रेस- 27 व 30 अप्रैल को 2-3 घंटे देरी
19616 कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस – 1 मई को 5 घंटे देरी
15090 गोमती नगर-गोड्डा एक्सप्रेस- 2 मई को 4 घंटे देरी
15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस- 2 मई को 3 घंटे देरी
12211 मुजफ्फरपुर-गरीबरथ एक्सप्रेस – 2 मई को 5 घंटे देरी
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस – मार्ग में नियंत्रित
15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस- मार्ग में नियंत्रित
14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – मार्ग में नियंत्रित

यात्रियों से अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व रेल की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपडेट उपलब्ध कराया है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *