Press "Enter" to skip to content

बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड

बिहार में बारिश और ठंड हवाओं ने बढ़ायी ठंड। प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में मंगलवार शाम को बारिश हुई। किसी जिले में कम तो किसी जिले में अधिक वर्षा हुई जिसने मौसम का रुख बदल दिया हैं। बारिश से बढ़ा ठंड का प्रकोप, हवा से कनकनी, मौसम विभाग का 18 जिलों के लिए  अलर्ट.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को भी  प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों में बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। बारिश के प्रभाव से न्‍यूनतम तापमान के कम होने और ठंड का प्रकोप बढ़ने की बात कही गई है। मौसम विज्ञानियों ने प्रदेश के 38 जिलों में बरिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही, बिहार के जिन जिलों में बारिश नहीं होगी वहां दिनभर बादल छाए रहने का अनुमान है। bihar jharkhand weather forecast: bihar me sardi aur kohre ka sitam lagatar  gir raha para janiye jharkhand ka hal : बिहार में जारी है सर्दी का सितम  कोहरे के चलते 27 तकजानकारी के अनुसार, पटना में मंगलवार को हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद राजधानी पटना और सटे इलाकों में पारा गिरने से ठंड और बढ़ सकती है। राज्य के पटना, गया, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, नालंदा में आज यानि बुधवार को भी बारिश का अलर्ट है। जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। खबरों के अनुसार, मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में बारिश और मेघ गर्जन की स्थिति रहेगी।बिहार में बढ़ेगी ठंड, बारिश बदल सकता है मौसम – PradeshAjjTakइन जिलों में 29 और 30 दिसंबर को शीतलहर की स्थिति भी रह सकती हैं।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पटना में बुधवार को बारिश के आसार हैं, जिससे ठंड बढ़ सकती है। राज्य के कई हिस्से बुधवार और गुरुवार को शीतलहर की चपेट में रहेंगे। पुरवा हवाओं के चलते बारिश की स्थिति बनी हुई है।एक दो जगह बिजली गिरने की भी घटना हो सकती है, जिसमें राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम जिलों में मेघ गर्जन की स्थिति रह सकती है।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUXARMore posts in BUXAR »
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »
More from LAKHISARAIMore posts in LAKHISARAI »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *