Press "Enter" to skip to content

बिहार में कोरोना से 9 साल के बच्चे की मौ’त, फेफड़े में फैल गया था इंफे’क्शन

बिहार में कोरोना संक्रमण फिर जा’नलेवा बनता जा रहा है। भागलपुर में गुरुवार को 9 साल के बच्चे की कोविड से मौ’त हो गई। बच्चा बांका का रहने वाला था। कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके फेफड़े में इंफेक्शन फैल गया था, जिस वजह से उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां गुरुवार रात उसने दम तोड़ दिया।

बिहार में कोरोना से 9 साल के बच्चे की मौत, फेफड़े में फैल गया था इंफेक्शन

बिहार में गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 472 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 156 केस अकेले राजधानी पटना से हैं। इसके अलावा भागलपुर में 44, अररिया में 27, बांका में 6 और बेगूसराय जिले में 6 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। राज्य में अभी कोरोना के 2327 सक्रिय मरीज हैं।

भागलपुर में एक ही परिवार के तीन संक्रमित

भागलपुर शहर में गुरुवार को 13 नए पॉजिटिव केस मिले। अन्य संक्रमित जिले के ग्रामीण इलाकों से थे। मायागंज अस्पताल में डॉक्टर का 10 साल का बेटा भी संक्रमित पाया गया है। वहीं, मुंदीचक में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

पटना में 5 संक्रमित ऑक्सीजन सपोर्ट पर

पटना की बात करें तो 25 मरीज अभी अस्पतालों में भर्ती हैं और 862 संक्रमित घर में रहकर ही इलाज कर रहे हैं। पीएमसीएच में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है, इनमें से पांच को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

फेफड़ों पर अटैक करता है कोरोना

बता दें कि कोरोना वायरस इंसानों के फेफड़ों पर सीधा अटैक करता है। फेफड़ों में संक्रमण फैलने से सांसें फूलने लगती हैं। साथ ही शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती हैं। कई बार फेफड़ों में पानी भरने से निमोनिया की शिकायत भी हो जाती है। अगर समय पर इलाज न मिले तो मरीज की जान जा सकती है।

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »
More from BANKAMore posts in BANKA »
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *