सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बैरी (बुच) विल्मोर कई महीनों से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर हैं। दोनों ने पिछले साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अपनी पहली चालक दल की उड़ान भरी थी और 6 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे थे। यह आठ दिवसीय मिशन था जिसे अंततः बढ़ा दिया गया।

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अगले हफ्ते धरती पर लौटने के लिए तैयार है। पिछले 9 महीने से वो अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं । इस दौरान उन्होंने काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन उनका हौसला कभी कमजोर नहीं हुआ। सुनीता विलियम्स ने स्पेस में अपने समय बिताने को लेकर कुछ अहम एक्सपेरिमेंट किए हैं।




Be First to Comment