होली के एक दिन पहले दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। बारिश के कारण एक बार फिर दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिर गया है। गुरुवार को देर शाम में दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में अचानक तेज हवाओं चलने लगी और बारिश भी हुई। कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी सूचना है।

दिल्ली के आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में होली के दिन बारिश हो सकती है। कई इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है। होली के दिन बारिश होती है तो दिल्ली-एनसीआर में रंगों का त्योहार फीका हो सकता है। क्योंकि तेज हवा और बारिश के कारण ठंड में भी बढ़ सकती है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि होली के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया था कि पश्चिमी विछोभ के कारण शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है।



Be First to Comment