मुजफ्फरपुर : कोरोना काल में अधिकतर लोगों का रोजगार छिन चुका है। ऐसे समय में आरआर ग्रुप लोगों को रोजगार दिलाने में जुटा हुआ है। यह बिना कोई शुल्क लिये जिले के युवाओं को बेहतर रोजगार दिला रहा है।
बुधवार को शहर के अहियापुर स्थित धर्म कांटा के पास गु्रप की ओर से रोजगार मेला लगाया गया। यहां पर जिले के 40 युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार रोजगार दिलाया गया। इस दौरान नई नौकरी मिलने से युवाओं में खुशी का माहौल दिखा।
ग्रुप के एमडी इंजीनियर रमन सिंह ने बताया कि युवाओं को उनकी काबिलियत के आधार पर अधिक से अधिक रोजगार दिलाना ही हमारी संस्था का लक्ष्य है। इसके लिए हमारा ग्रुप लगातार काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में यह हमारा दूसरा कैंप था। इससे पहले भी पिछले सप्ताह जिले में 25 युवाओं रोजगार दिलाया गया था।
उन्होंने बताया कि हमारे माध्यम से एसबीआई कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा, पेटीएम, दिल्ली वेरी, फ्लिपकार्ट, रॉयल इनफिल्ट, पैन इंडिया आदि कंपनियों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। हमलोग तकनीकी पदों केलिए भी रोजगार उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि हमारा ग्रुप सोशल मीडिया पर भी चल रहा है। यूट्यूब, इन्स्टाग्राम और फेसबुक आदि पर भी सक्रिय है। अभी तुरंत ही जिले में तीसरा कैंप भी लगाने की तैयारी चल रही है।
Be First to Comment