Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में हरी सब्जियों की कीमत में लगी आग, महंगाई ने बिगाड़ा “जायका”

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में हरी सब्जियों की कीमत में एक बार फिर उछाल आ गया है। बाजार में 40 रुपए किलो से कम की कोई हरी सब्जियां नहीं मिल रही है, जिसके कारण आमलोगों की थालियों से सब्जियां गायब हो रही हैं। फूलगोभी की कीमत दोगुना बढ़ गई है। 40 रुपए बैगन तो 50 रुपए किलो करेला बिक रहा है। टमाटर व मटर के दाम में भी 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कद्दू और नेनुआ 40 रुपए किलो बिक रहा है। रमजान शुरू होते ही हरी सब्जियों की महंगाई बढ़ने से रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Vegetable Price Hike: बारिश की वजह से फिर चढ़े हरी सब्जियों के दाम, आम आदमी  परेशान - Due to the rain the prices of green vegetables have increased the  common man is

शहर के सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि एक सप्ताह पहले तक हरी सब्जियों की कीमत कम थी। मगर एक सप्ताह से धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी है। गोभी की कटाई होने से आवक में कमी आई है, जबकि लग्न के कारण फूलगोभी की मांग बढ़ी है। किसानों के खेतों में पर्याप्त फूलगोभी नहीं रहने से आवक पर असर पड़ा है।

 

हरी सब्जी कीमत (प्रति किलो) एक सप्ताह पहले अभी

  • फूलगोभी 20 40
  • बैगन 20 40
  • नेनुआ 30 40
  • कद्दू 30 40
  • टमाटर 30 40
  • मटर 40 50
  • भिंडी 60 80
  • परवल 80 100
  • कटहल 50 60

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *