Press "Enter" to skip to content

रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के 9000 पदों पर निकाली भर्ती, अंतिम तिथि 8 अप्रैल तक

बिहार: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के 9000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 को शुरू होगी और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। इच्छुक अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा करा सकते हैं। रेलवे की इस वैकेंसी के लिए अभी शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है।

RRB Technician Recruitment 2024 for 9000 Vacancy short notice issued  notification soon - RRB Technician 2024: रेलवे में 9000 वैकेंसी के लिए  शॉर्ट नोटिस जारी, जानें- कब से शुरू होंगे आवेदन ...

आरआरबी ने कहा है कि भर्ती के संबंध में डिटेल्ड नोटिफिकेशन आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर 9 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तों की लिए विस्तृत नोटिफिकेशन आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

  • रेलवे के इस भर्ती अभियान में कुल 9000 पदों की रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें से 1100 रिक्तियां टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल और 7900 पद टेक्नीशियन ग्रेड-III सिग्नल के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
  • रेलवे की इस वैकेंसी में 18 से 36 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 18 से 33 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • टेक्नीशियन भर्ती के लिए एससी, एसटी व एक्स सर्विसमेन व दिव्यांगों के लिए शुल्क 250 रुपए निर्धारित है। वहीं अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए देने होंगे।
  • आरआरबी की इस भर्ती का विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर 9 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आयु सीमा और आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी देख सकेंगे।
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *