मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी के सहयोग से जिला प्रशासन इंज्यूरी एप बनवा रहा है।एक-से-दो दिन में इस एप को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस एप में जिले की सभी इंज्यूरी की डिटेल्स मौजूद रहेगी। कोई भी थाना, अस्पताल व संबंधित प्रशासनिक अधिकारी घटना की इंज्यूरी रिपोर्ट तैयार होते ही देख सकेंगे व डाउनलोड कर साक्ष्य के तौर पर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।इस एप के माध्यम से विभिन्न घटनाओं में हुए घायलों की इंज्यूरी व मरने वालों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अभाव में धाराओं के खेल पर लगाम लगाया जाएगा। पुलिस रिपोर्ट के अभाव में न तो मनमाना धारा लगा पाएगी और न ही इंज्यूरी रिपोर्ट के अभाव में किसी अपराधी को कोर्ट से राहत मिल सकेगी।इससे पीड़ितों को न्याय मिलने में आसानी होगी और आरोपितों को सजा दिलाने में पुलिस को सहयोग मिलेगा।
इस एप का आईडी व पासवर्ड सभी संबंधित अस्पताल, सभी थानों व संबंधित प्रशासनिक अधिकारी के पास रहेगा। किसी भी घटना में उचित धारा लगाने के लिए इस एप के जरिये तुरंत इंज्यूरी रिपोर्ट की जांच की जा सकेगी और जख्म की स्थिति का आकलन किया जा सकेगा। संबंधित थाना अपने यहां दर्ज कांड में आरोपित पर धारा लगाने के लिए इस एप से जानकारी ले सकेंगे और उसे डाउनलोड कर साक्ष्य के तौर पर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर सकेंगे।
जिले में इंज्यूरी रिपोर्ट समय पर अपलोड करने के लिए एप बनावाया जा रहा है। इस पर घटनाओं की इंज्यूरी रिपोर्ट समय पर अपलोड होगी, जिसे प्रत्येक थाने में देखा जा सकेगा। साक्ष्य के तौर पर इंज्यूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का यह सटीक व प्रभावी माध्यम बनेगा।
Be First to Comment