कोरोना जैसी महामारी का भी लोग अपने लाभ के लिए फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे। हैकर फर्जी स्कीम के झांसे से लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीका निकाल रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार Jio, Airtel और Vi ग्राहकों को रिकॉर्ड कोविड-19 वैक्सीनेशन का जश्न मनाने के लिए तीन महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज दे रही है। अगर आपके पास भी ये मैसेज आ रहा हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाइए।वायरल मैसेज में लिखा है, “कोविड-19 टीकाकरण की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, सभी भारतीय उपयोगकर्ताओं को तीन महीने का मुफ्त मोबाइल रिचार्ज मिलेगा। अगर आपके पास जियो, एयरटेल या वीआई सिम कार्ड हैं, तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।”वायरल मैसेज में तीन महीने का मुफ्त रिचार्ज पाने के लिए एक ऑनलाइन लिंक भी शामिल है। मैसेज में आगे लिखा है कि यह ऑफ़र केवल 24 घंटों के लिए वैध है।लेकिन उस पोस्ट के खिलाफ में सरकार ने स्पष्ट कर दिया हैं कि वायरल पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है। प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की तथ्य जांच शाखा ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ ने ट्वीट किया, “वायरल मैसेज फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
Be First to Comment