Press "Enter" to skip to content

META: जासूसी करने वाली 7 कंपनियां डिसेबल्ड, यूजर्स को किया अलर्ट

सोशल मीडिया ऐप फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के यूजर्स को अलर्ट रहने की जरूरत है। दरअसल, सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा (Meta) ने शुक्रवार को कहा कि उसने ऑनलाइन गतिविधियों की जासूसी करने वाली सात कंपनियों को डिसेबल्ड कर दिया है, जिसमें भारत की एक कंपनी शामिल है। मेटा  100 से अधिक देशों में लगभग 50 हजार लोगों को अलर्ट भेज रही है, जिनके बारे में उसे लगता है कि वे इनमें से एक या अधिक संस्थाओं द्वारा टारगेटेड थे।

After Facebook renames itself Meta, here's what will change for WhatsApp  usersकंपनियां 100 देशों में अपने ग्राहकों के लिए नेताओं, चुनाव अधिकारियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और मशहूर हस्तियों को निशाना बना रही थीं। ये कंपनियां चीन, इजराइल, भारत और उत्तरी मैसेडोनिया में स्थित हैं।इन 7 कंपनियों में बेलट्रॉक्स (भारत), साइट्रोक्स (उत्तर मैसेडोनिया), कोबवेब्स टेक्नोलॉजीज, कॉगनिट, ब्लैक क्यूब एवं ब्लूहॉक सीआई (इजराइल) और चीन की एक अज्ञात कंपनी शामिल हैं। ये कंपनियां क्लाइंट से पैसे लेकर टारगेटेड लोगों की जासूसी करती थीं। इसीलिए इन्हें सर्विलेंस-फॉर-हायर वाली कंपनियां कहा जाता है। ये कंपनियां इंटरनेट पर लोगों की खुफिया जानकारी जुटाने, तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने और उनके डिवाइस और अकाउंट्स में जासूसी करती हैं।

Share This Article
More from AUTOMOBILESMore posts in AUTOMOBILES »
More from GadgetsMore posts in Gadgets »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *