Press "Enter" to skip to content

Amazon Prime Video के प्लांस पर भारी पड़ा Netflix का नया प्लान

नेटफ्लिक्स का नया प्लान अमेजन के प्लांस पर भारी साबित हो रहा हैं क्योंकि हाल ही में, अमेजन ने अपने प्राइम वीडियो के प्लान्स के सब्सक्रिप्शन चार्ज को बढ़ा दिया है, लेकिन नेटफ्लिक्स ने अमेजन को बड़ा झटका देते हुए 150 रुपये से कम का एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है। नेटफ्लिक्स का यह नया प्लान 149 रुपये का है। कीमतों के बढ़ाए जाने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो के सबसे सस्ते मंथली प्लान की कीमत 179 रुपये हो गई है, जो पहले 129 रुपये हुआ करती थी।

Amazon And Netflix Are On Blast This Month - WriteJetअमेजन प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन की नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को प्राइम म्यूजिक, ऑडिबल और 2-डे डिलिवरी जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन के साथ ये बेनिफिट्स अभी भी मिलेंगे। नेटफ्लिक्स को सबसे प्रीमियम ओटीटी प्लैटफॉर्म माना जाता है और शुरुआत से ही इसके प्लान्स की कीमतें काफी ज्यादा थीं। हालांकि, अब कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमतों तो कम कर दिया है। खास बात है कि नेटफ्लिक्स ने ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने के लिए 149 रुपये का नया प्लान भी लॉन्च किया है। यह एक मोबाइल ओनली प्लान है और इसके सब्सक्राइबर्स नेटफ्लिक्स पर मौजूद अपनी पसंदीदा फिल्म या वेब सीरीज को केवल स्मार्टफोन या टैबलेट पर ही देख सकेंगे।कंपनी का बेसिक प्लान 199 रुपये के मंथली चार्ज के साथ आता है। इसमें 480 पिक्सल रेजॉलूशन की वीडियो क्वॉलिटी मिलती है। इस प्लान के सब्सक्राइबर मोबाइल, टैबलेट के अलावा कंप्यूटर और टीवी पर भी वेब सीरीज और मूवीज का मजा ले सकेंगे। इस प्लान में एक बार में एक ही डिवाइस पर नेटफ्लिक्स को ऐक्सेस किया जा सकता है।799 रुपये के मंथली चार्ज के साथ आने वाले नेटफ्लिक्स के प्रीमियम प्लान की कीमत अब घटकर 649 रुपये हो गई है। प्लान के सब्सक्राइबर एक साथ चार डिवाइसेज पर अकाउंट ऐक्सेस कर सकते हैं। इस प्लान में कंपनी 4K वीडियो क्वॉलिटी ऑफर करती है।नेट्फ़्लिक्स कंपनी का स्टैंडर्ड प्लान अब 499 रुपये का हो गया है। यह पहले 649 रुपये का आता था। इस प्लान में आपको 1080 पिक्सल रेजॉलूशन की पिक्चर क्वॉलिटी मिलेगी। प्लान एक बार में दो डिवाइस पर अकाउंट ऐक्सेस करने की सुविधा देता है। इस प्लान के सब्सक्राइबर मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर और टैबलेट पर नेटफ्लिक्स के कॉन्टेंट को देख सकते हैं।

Share This Article
More from AUTOMOBILESMore posts in AUTOMOBILES »
More from EntertainmentMore posts in Entertainment »
More from GadgetsMore posts in Gadgets »
More from LatestMore posts in Latest »
More from Life StyleMore posts in Life Style »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *