Press "Enter" to skip to content

आम आदमी की बढ़ी टेंशन! आलू, प्याज, लहसुन और सरसों तेल के दाम बेलगाम

मुजफ्फरपुर में आलू, प्याज, लहसुन और सरसों तेल के दाम बेलगाम हो चुके हैं। इसके कारण आमलोगों की रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। लहसुन का खुदरा बाजार में भाव 340 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं, प्याज 60 रुपये किलो तो आलू 35 रुपये किलो मिल रहा है। इधर, दो साल में पहली बार सरसों का तेल 160 रुपये के पार पहुंच गया है। रिफाइंड के भाव भी 20 रुपये तक बढ़े हैं।

आम आदमी की पहुंच से दूर हुआ आलू-प्याज, इसे खरीदने के लिए 150 रुपए भी  पर्याप्त नहीं | Potato and onion getting out of reach for poor rs 150 not  enough to

बाहर से आने वाले लहसुन की आवक में काफी कमी आई है, जिसके कारण बाजार में मनमाने दाम पर लहसुन बिक रहा है। अगस्त में लहसुन 200 रुपये किलो था, जो सितंबर में 340 रुपये तक बिक रहा है। यूपी व मध्यप्रदेश में इस बार फसल कमजोर होने से इसका असर कीमत पर पड़ रहा है। बिहार में भी इस बार लहसुन की फसल अच्छी नहीं हुई है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *