मुजफ्फरपुर में आलू, प्याज, लहसुन और सरसों तेल के दाम बेलगाम हो चुके हैं। इसके कारण आमलोगों की रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। लहसुन का खुदरा बाजार में भाव 340 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं, प्याज 60 रुपये किलो तो आलू 35 रुपये किलो मिल रहा है। इधर, दो साल में पहली बार सरसों का तेल 160 रुपये के पार पहुंच गया है। रिफाइंड के भाव भी 20 रुपये तक बढ़े हैं।
बाहर से आने वाले लहसुन की आवक में काफी कमी आई है, जिसके कारण बाजार में मनमाने दाम पर लहसुन बिक रहा है। अगस्त में लहसुन 200 रुपये किलो था, जो सितंबर में 340 रुपये तक बिक रहा है। यूपी व मध्यप्रदेश में इस बार फसल कमजोर होने से इसका असर कीमत पर पड़ रहा है। बिहार में भी इस बार लहसुन की फसल अच्छी नहीं हुई है।
Be First to Comment