बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच जेडीयू दफ्तर में एनडीए के सहयोगी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई । जिसमें भाजपा, जेडीयू, लोजपा (आर) हम, और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में बिहार 2025 विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति बताई गई। 15 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरे राज्य में संयुक्त कार्यक्रम चलेगा, जिसकी शुरूआत बगहा से होगी। बूथ स्तर तक समन्वय और सभी 5 दलों के कार्यकर्ताओं को साथ लाने की रणनीति पर काम होगा। 2005 के पहले का बिहार और 2005 के बाद के बिहार पर आधा घंटे की फिल्म गांव-गांव में दिखाई जाएगी। राजद के 15 साल (1990-2005) के कार्यकाल को एक्सपोज किया जाएगा।
इस दौरान जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए चट्टानी एकता के साथ चुनाव लड़ने उतर रहा है। बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर कार्यक्रम किए जाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि जिस तरह हम लोगों ने बिहार उपचुनाव आपसी समन्वय के साथ लड़ा, उसी तरह बिहार चुनाव भी लड़ा जाएगा, और अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।
जायसवाल ने कहा एनडीए का नारा है 2025 में 225 पार उस लक्ष्य को पाना है। विपक्ष की एक ही कोशिश है किसी तरह से अनाप-शनाप बयान देते रहे। लेकिन एनडीए के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने शब्दों की मर्यादा को बरकरार रखा है। लालू यादव का जादू अब खत्म हो गया है, लालू यादव परिवारवाद से बाहर नहीं जा सकते। बिहार अब बदल रहा है। बिहार में इतना विकास कार्य हो रहा है जिसे जनता देख रही है।
Be First to Comment