Press "Enter" to skip to content

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2133 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

पटना: आरजेडी के साथ सरकार चलाने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सरकारी नौकरी देने की जो शुरुआत की थी, वह बीजेपी के साथ आने के बाद भी जारी रहेगी। अब इसी के तहत आज 2133 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस कार्यक्रम में सीएम और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश ने 2,133 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा - Azad Sipahi

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 2133 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा। इसके तहत  बिहार सचिवालय सेवा अंतर्गत 1333 सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत 228 सहायक अध्यापक और 572 व्याख्याता को भी नियुक्ति पत्र सौपा गया। मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा  उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित सिंह भी मौजूद थे।

मालूम हो कि, बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण का पहला बड़ा कार्यक्रम है। हालांकि, एनडीए नेता का कहना है कि 2020 में जब एनडीए की सरकार बनी थी, उस समय बीजेपी की तरफ से 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का वादा किया गया था। इसके साथ ही जब नीतीश कुमार महागठबंधन में गए और सरकार बनी तो नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था।

 

उधर, नीतीश कुमार फिर से एनडीए में है और विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण की चर्चा के बाद जवाब में अधिक से अधिक नौकरी देने का फिर से वादा किया है। ऐसे में आने वाले समय में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।  आज उसी के तहत 2100 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *