Press "Enter" to skip to content

कल से नहीं खुलेंगे निजी और सरकारी स्कूल, भीषण गर्मी को लेकर पटना डीएम ने जारी किया आदेश

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी के स्कूलों को लेकर सामने आ रही है। भीषण गर्मी को लेकर पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने स्कूलों को आदेश जारी किया है।

Leave for teachers along with children in Bihar Schools will remain closed  till this date in June order of education department - बिहार में बच्चों के  साथ शिक्षकों की भी छुट्टी; जून

 

पटना डीएम की कोर्ट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।

 

ऐसे में पटना जिला के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी स्कूल में उपस्थित रहेंगे। यह आदेश दिनांक 18 जून से लागू होगा और 19 जून तक प्रभावी रहेगा।

 

 

बता दें कि राज्य में भीषण गर्मी के बीच सभी स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां खत्म होने जा रही थीं। राजधानी के सभी स्कूल 18 जून को खुलने वाले थे लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 19 जून तक सभी स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं संचालित करने पर रोक लगा दिया है।

 

 

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *