मुजफ्फरपुर : बिहार छात्र संघ ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षीय बीएड के परीक्षा परिणाम में हुए 70 से भी अधिक गड़बड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।बिहार छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी हुई है, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। पूर्व में जितने भी समेस्टर का परिणाम आया है उसमें 98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं लेकिन इस बार 30 प्रतिशत छात्र भी पास नहीं हो सके हैं।
साथ ही, छात्रों ने आ’रोप लगाया हैं कि कुलपति बीएचयू से यहां आए हैं और अपने साथियों को पैसा कमाने के लिए बीएचयू में कॉपी चेक करने का टेंडर दे दिए है। वहीं बिहार छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी की जांच, छात्रों को न्याय, और परीक्षा परिणाम पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह, छात्र नेता ओम प्रकाश, विवेक पटेल, आशीष बिहार, उज्जवल सिंह, हिमांशु, अनुपम, यश राज, रितेश, अभिषेक, अंकज, सृष्टि कुमारी, प्रिया, ऋतु, सुरभि, श्वेता, अलका, तथा सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Be First to Comment