मुजफ्फरपुर: होली करीब आते ही थोक मंडी छाता बाजार में रंग-अबीर, पिचकारी का बाजार गुलजार होने लगा है। इस बार होली के बाजार में पहली बार पबजी गन और ढोलकपुर का कालू भूत वाला मास्क आया है, जो बच्चों को काफी भा रहा है। राजनेताओं के चेहरे वाले मास्क भी डिमांड में हैं। व्यवसायियों के अनुसार बीते वर्ष कि तुलना में इस बार पिचकारी और मास्क आदि सामग्रियों पर 20 फीसदी तक की मूल्य वृद्धि हुई है।
छाता बाजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर बिहार का छाता बाजार एकमात्र थोक बाजार है, जहां पर सभी त्योहारों से जुड़ी सामग्रियों का कारोबार होता है। यहां पर 30 से अधिक दुकानों में होली को लेकर विशेष तैयारी की गयी है। हर्बल अबीर भी दुकानों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उत्तर बिहार के खुदरा व्यापारी प्रतिदिन यहां पर खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।
दिल्ली के बाजारों से इस बार नये-नये डिजाइन की पिचकारी, मास्क, टोपी और टी शर्ट मंगाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी अधिक संख्या में पहुंच कर खरीदारी कर रहे हैं। महताब आलम, महबूब आलम ने बताया कि इस बार खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, इससे अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
सामग्री कीमत
- पबजी गन 600-650
- पाइप पिचकारी 20-240
- टैंक 120-240
- सामान्य गन पिचकारी 80-120
- मास्क 80-120
- टोपी 20-30
- होली टी-शर्ट 100-120
- हर्बल अबीर 20 दो सौ ग्राम
Be First to Comment