Press "Enter" to skip to content

दिसंबर से पहले निपटा लें बैंक के काम, महा हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

Bank Strike: बिहार सहित पूरे देश में 4 से 11 दिसंबर तक बैंकों में चरणबद्ध तरीके से हड़ताल होगी। इसमें विभिन्न बैंकों के कर्मी भिन्न-भिन्न तिथियों को हड़ताल में शामिल होंगे। चार दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं पंजाब एवं सिंध बैंक के कर्मी सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बैंककर्मियों ने बैंकों में मानव संसाधन की अत्यधिक कमी के विरोध में हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।

Bank Strike: 6 రోజులు బ్యాంక్స్ బంద్.. ఉద్యోగుల మెగా సమ్మె.. డిమాండ్స్  ఇవే.. | Banks across india to remain closed from december 4 to 11 with  employees strike - Telugu Goodreturns

पंजाब नेशनल बैंक इम्पलाइज यूनियन, बिहार के प्रदेश महासचिव ने बताया कि ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सीएच वेंकटाचलम के निर्देश पर बैंककर्मियों ने चरणबद्ध हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है। 5 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा व बैंक ऑफ इंडिया, 6 को केनरा बैंक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 7 को इंडियन बैंक व यूको बैंक, 8 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ महाराष्ट्रा एवं 11 को सभी निजी बैंक के कर्मी हड़ताल पर रहेंगे।

वहीं जनवरी में देश के विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर चरणबद्ध तरीके से बैंककर्मी हड़ताल करेंगे। यह 2 जनवरी, 2024 से 20 जनवरी तक होगा। 19 व 20 जनवरी को सभी बैंकों के कर्मी दो दिनी हड़ताल में शामिल होंगे। पंजाब नेशनल बैंक, इम्पलाइज यूनियन, बिहार के प्रदेश महासचिव बीके मिश्र ने बताया कि 2 जनवरी को तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार, लक्ष्यद्वीप में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Strike: Big news! Bank strike will remain for 2 days across the  country, all these services including ATM will be affected -  Rightsofemployees.com

3 जनवरी को गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दादर, दमन एवं दीव में, 4 जनवरी को राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में, 5 जनवरी को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश में, 6 जनवरी को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मणीपुरमें सभी बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे।

Share This Article
More from BANKMore posts in BANK »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *