Press "Enter" to skip to content

इन कर्मचारियों के लिए आई है खुशखबरी

पश्चिम बंगाल सरकार ने एक खास वर्ग के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है। राज्य सरकार अपने उन सभी कर्मचारियों को 6,800 रुपये का तदर्थ बोनस देने का फैसला किया है, जो किसी उत्पादकता से संबद्ध किसी बोनस सिस्टम के तहत नहीं आते हैं। भाषा की खबर के मुताबिक, ऐसे कर्मचारियों जिनकी मासिक सैलरी मार्च तक 44,000 रुपये से कम है, उन्हें यह स्पेशल बोनस दिया जाएगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया कि मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को इस महीने के आखिर में होने वाले ईद-उल-फितर से पहले बोनस मिलेगा, जबकि बाकी दूसरों को 15-19 सितंबर की अवधि में बोनस मिलेगा।

अधिकारी ने बताया कि पेंशनभोगियों को 3,500 रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। वित्त विभाग के आदेश का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने मार्च में 52,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन वाले कर्मचारियों के लिए अधिकतम 20,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त एडवांस स्वीकृत करने का भी फैसला लिया है।

Share This Article
More from WEST BENGALMore posts in WEST BENGAL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *