Press "Enter" to skip to content

दरभंगा: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेगा MSME आउटरीच के तहत 30 करोड़ रुपये का ऋण वितरण

भारत सरकार के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक सप्ताह तक चलने वाले देशव्यापी मेगा MSME आउटरीच अभियान की शुरुआत की है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इस अभियान का उद्घाटन दरभंगा में किया गया, जहां माननीय सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर ने उप क्षेत्र प्रमुख श्री अंजनी कुमार की उपस्थिति में इस पहल की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत बैंक ने अपने उद्यमी अनुकूल उत्पादों जैसे एमएसएमई सुपरफास्ट, युवाशक्ति और यूनियन नारीशक्ति का प्रदर्शन किया, जो छोटे और मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम में 600 से अधिक उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों (SHG) और व्यवसायियों ने भाग लिया। बैंक ने पात्र उधारकर्ताओं को 30 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत और वितरित किए, जिससे राज्य में व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर के अधिकारी श्री गोपाल माझी, श्री रणजीत कुमार, श्री बबलू कुमार, रिटेल लोन प्रमुख श्री सुजीत कुमार, MLP प्रमुख श्री रवि भूषण सिंह और दरभंगा जिले के सभी शाखा प्रमुख उपस्थित रहे।

इस मेगा एमएसएमई अभियान के तहत उद्यमियों को आसान और त्वरित वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की यह पहल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।

Share This Article
More from BANKMore posts in BANK »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *