वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि अब लोग पोषण और सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक हो रहे हैं। ऐसे में सब्जियों और फलों की खपत भी तेजी से बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार राज्यों की भागीदारी से एक व्यापक कार्यक्रम लागू करेगी, जिससे खेती से जुड़ी सप्लाई चेन मजबूत होगी और दाम स्थिर रहेंगे। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आलू, प्याज, लहसुन समेत अन्य रोजाना उपयोग में आने वाली सब्जियों के दाम घटेंगे।

इस बजट में न सिर्फ सब्जियों और फलों को सस्ता करने की योजना बनाई गई है, बल्कि मिडिल क्लास को भी बड़ा लाभ देने की कोशिश की गई है। केंद्र सरकार ने 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। इसका मतलब है कि अगर आपका इनकम 12 लाख रुपए तक होगा, तो आपको किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा।




Be First to Comment