Press "Enter" to skip to content

पटना में सजा लालबाग के राजा का दरबार, सिद्धिविनायक की प्रतिकृति देख नतमस्तक हो रहे श्रद्धालु

देश के दूसरे हिस्सों में भी भाद्रपद (भादो) महीने की चतुर्थी से लेकर चतुर्दशी तक, पूरे दस दिन गणेश पूजा चलती हैं।  पंडालों-घरों में मूर्ति स्थापना से लेकर गणपति विसर्जन तक रौनक रहती है।पूरे देश में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है।  बिहार की राजधानी पटना में भी एक बार फिर से पूरे विधि विधान से पूजा आरती के बाद लालबाग के राजा का दरबार सज गया। यह दरबार पटना के दारोगा प्रसाद पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में सजा है।

यहां धूमधाम से श्री गणेश जी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रारंभ हुआ। इस बार श्री गणेश जी की प्रतिमा लालबाग के राजा की प्रतिकृति है और यह महाराष्ट्र से निर्मित होकर आई है।  पूजा के संबंध में महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष जयचंद पंवार व सचिव संजय भोसले ने बताया कि मंगलवार सुबह 09.30 बजे श्री गणेशजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

महाराष्ट्र के सांगली से विशेष तौर पर श्री गणेश जी की पूजा करने के लिए पंडित प्रशांत जहागीरदार आए हैं। उनके साथ पूजा में सहयोग के लिए कुछ अन्य सहयोगी भी आए हैं। इस वर्ष लालबाग के राजा की प्रतिमा सिर्फ 8 फीट की रखी गई है। पंडाल को विशेष तौर पर सजाया गया। इसके लिए कोलकात्ता से विशेष कारीगर आए हैं। कोलकात्ता से प्रतिदिन पूजा और श्रृंगार के लिए विशेष फूल लाया जा रहा है।

पहले दिन के पूजा में संस्था के अध्यक्ष जयचंद पंवार, सचिव संजय भोंसले के अलावा आईएएस शीर्षत कपिल, बी राजेंद्र , श्रीकांत खांडेकर, आईपीएस शिवदीप लांडे, विजय पाटील, विठ्ठल घोडके, शुभदा कुलकर्णी, डा कविता राऊत, शंकर किर्दत, महादेव कणशे, आनंद पवार, मल्लिकार्जुन आरले जैसे कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

इसके साथ ही राजेन्द्र पवार, संतोष पवार, संतोष देवकर, प्रदीप पाटील, अनिल गायकवाड, सुनिल शिंदे, अमोल जाधव, शिवाजी जाधव, संजय पाटील,अधिक मोरे,विजय पाटील(मंटु),संतोष शिंदे,सीताराम शिंदे,सुरेश सालुंखे,संजय पाटील, सुरेश आरले इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

 

Share This Article
More from MAHARASHTRAMore posts in MAHARASHTRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *