मुजफ्फरपुर जिले के रामबाग स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के 119 वें जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस सामारोह का आयोजन शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता आशीष कुमार के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजली अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या एवं अन्य सभी व्याख्याताओं के द्वारा डीएलएड द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों के मध्य किया गया।
वहीं सभी प्रशिक्षुओं ने बैडमिंटन, शतरंज, रस्सी खिंच, ऊंची कूद, लंबी कूद, वालीबॉल,कबड्डी आदि खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही, प्रशिक्षुओं को उनकी प्रस्तुति के आधार पर पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का संबोधन करते हुए प्राचार्या अनामिका कुमारी ने मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों का स्मरण करते हुए खेल के महत्व के बारे में बताया कि खेल के माध्यम से हमारे जीवन में आत्म अनुशासन, भाईचारे, नेतृत्व की भावना, अच्छा स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास होता हैं। उन्होंने यह भी बताया की NEP 2020 में खेल को मुख्य धारा से भी जोड़ा गया है और खेल विधि से पढ़ना और पढ़ाना सभी के लिए आनंददायक होता है।
इस मौके पर प्राचार्या अनामिका कुमारी , डॉ० सरिता शर्मा (वरीय व्याख्याता), एवं सभी व्याख्यातागण पंकज कुमार, अर्जुन कुमार, अपर्णा कुमारी, रोली, दीपिन्ती कुमारी, डॉ० मीरा कुमारी, ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया के धीरज कुमार शर्मा एवं आपीईल की राहिला प्रवीण उपस्थित रहें।
Be First to Comment