बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए हुए मतदान की काउंटिंग जारी है. इस बीच राजद नेता विश्वनाथ कुमार सिंह ने बहुत बड़ा बयान दिया है. राजद नेता के बयान से बिहार में सियासी सनसनी मच गई है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की तरफ से चुनाव को डिस्टर्ब करने की पूरी कोशिश की गई।
बेलागंज विधानसभा सीट से राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह ने काउंटिंग सेंटर पर कहा कि लोगों ने जितना प्यार और विश्वास हमें दिया है, उसका आकलन हम आज यहां देखने आए हैं. हालांकि, राजद नेता ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल भी उठाया।
राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘प्रशासन सरकार की है और हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ते हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया, उन्हें पुलिस थाने में बंद कर दिया। राजद नेता विश्वनाथ कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन ने हमारे चुनाव को डिस्टर्ब करने की पूरी कोशिश की, हमें परमिशन देने में भी कोताही बरती. जोर-जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है. उन्होंने आगे कहा कि हम आज तक संघर्षशील रहे हैं और आगे भी यही रहेगा।
Be First to Comment