बेतिया : स्वास्थ्य विभाग सहयोगी संस्था के सहयोग से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा पर जागरूकता बढाने एवं परिवार नियोजन के महत्व पर जोर देकर प्रचार प्रसार के साथ प्रगति को आगे बढ़ाते हुए मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड परिवार कल्याण परामर्शी और अन्य समाज सेवी के उपस्थिति में 21 नवम्बर 2024 को ‘पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया।
डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे शहर मे जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना है तथा योग्य दम्पतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना है। समुदाय स्तर पर आमजन को उत्प्रेरित करने में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि की भागीदारी सुनिश्चित किया गया।
जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता, सही उम्र मे शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच सही अंतर तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में आमजन के मध्य चर्चा कर, माँ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने तथा गर्भनिरोधक उपायो को अपनाने हेतु परामर्श दिया जाए। पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के तहत् प्रदान की जाने वाली सेवा यथा- कॉपर-टी, गर्भनिरोधक सूई एमपीए , बंध्याकरण एंव नसबंदी की सेवा प्रदान करने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाना है।
समीर, बीसीएम और अमित कुमार, पीएसआई के प्रताप कोसायरी, सतीश कुमार के द्वारा आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से ई-रिक्शा (सारथी रथ) के माध्यम से रूट चार्ट के अनुसार पंचायत के हाट बजार, महादलित टोला, हैंड टू रीच एरिया इत्यादि में 5 दिवस तक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, साथ ही ई-रिक्शा पर आशा फैसिलिटेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है ताकि उनके द्वारा आशा से समन्वय स्थापित किया जा सके एवं आमजन द्वारा गर्भनिरोधक का स्थायी उपाय यथा अस्थाई उपाय छाया, माला एन का वितरण किया जाएगा। मौके पर डॉ शाहबुद्दीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ अभिषेक रंजन चिकित्सा पदाधिकारी, चंद्रकिशोर जिला शहरी सलाहकार, रिंकी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, समीर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक,अमित अयान उपस्थित रहे।
Be First to Comment