पटना: बिहार में तीसरे चरण के लिए शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग जुट गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार फरवरी में शिक्षक बहाली फेज 3 को लेकर विज्ञापन जारी किया जा सकता है। वहीं दस मार्च के बाद तीसरे चरण के शिक्षक बहाली को लेकर परीक्षा हो सकती है।
बताया गया है कि दूसरे चरण का पूरक रिजल्ट घोषित न कर तीसरे चरण का विज्ञापन ही जारी हो गया। गौरतलब है कि तीसरे चरण में 65 हजार सीटों के लिए बहाली निकलेगी। जिनमें दूसरे चरण की 28 हजार सीटें भी मर्ज होंगी।
गौरतलब है कि बिहार में कुछ दिनों पहले जब महागठबंधन की सरकार थी तो बीपीएससी से हुई शिक्षक बहाली का क्रेडिट लेने की आरजेडी और जेडीयू में होड़ मची हुई थी। कई मौकों पर आरजेडी की ओर से पोस्टरों और बयानों के द्वारा कहा जा रहा था कि तत्कालिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कारण राज्य में रोजगार, नौकरियों और अवसर में बिहार में इतिहास रच दिया गया। कई मौकों पर तो नीतीश कुमार ने आरजेडी द्दारा क्रेडिट लेने वाले बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी।
Be First to Comment