Press "Enter" to skip to content

बिहार में बच्चा चो’री की अफवाह, गया में महिला को पी’टा, मुजफ्फरपुर में बच्चा चो’री के संदेह में मा’रपीट की आठ घट’नाएं

बिहार में बच्चा चो’री की अफवाह में हर दूसरे दिन पि’टाई की घट’नाएं घट रही हैं। गया में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को बच्चा चो’र समझ ग्रामीणों ने पी’ट दिया। वहीं पटना के धनरुआ प्रखंड में बच्चा चो’री की अफवाह को लेकर एक साधु की पि’टाई कर दी गई। शनिवार को बेगूसराय जिले में भीड़ ने क्षिप्त महिला को बांधकर पी’टा, जबकि शुक्रवार को कटिहार में लोगों ने दो की पिटा’ई कर दी। बता दें कि पिछले तीन महीने में ऐसी 45 घ’टनाएं घटीं, जिसमें 50 से अधिक लोग पी’टे गए या उन्हें बं’धक बना लिया गया।

बिहार में बच्चा चोरी की अफवाह, गया में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को पीटा; पटना में साधु की पिटाई

गया में जिले के फतेहपुर में एक मानिसक रूप से विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने बुरी तरह से पी’ट दिया। चिंताजनक हालत में युवती बेहतर इलाज के लिए एएनएमएमसीएच रेफर किया गया। व्यक्ति ने पहचान कर युवती के परिजनों को सूचना दी। युवती फतेहपुर थाना क्षेत्र के चपरी गांव की रहने वाली बताई गई है। शनिवार रात युवती घर से निकल गई और भटक कर कोसम्हार गांव पहुंच गई।

वहीं बेगूसराय के वाजितपुर में शनिवार को भीड़ ने बच्चा चो’री के आरो’प में विक्षिप्त महिला को बांधकर पी’टा। पुलिस ने उसे छुड़ाया। वह अपना नाम भी नहीं बता पा रही है। वहीं, वैशाली के जहांगीरपुर पंचायत में बुधवार रात एक चोर ने घर में सो रहे महेंद्र भगत के बच्चे को चुराने की कोशिश की। हालांकि शोर मचाने पर चोर बच्चे को फेंककर भाग गए। वहीं, गुरुवार को पटेढ़ी बेलसर में बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई हुई।

कटिहार के कोढ़ा में भीख मांगने गए दो युवकों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीटा। सिमरी बख्तियारपुर निवासी दानी राठौर व नीतीश को कुछ लोगों ने बच्चा चोर समझकर पी’टा। बाद में पुलिस जांच में दोनों भिखारी निकले। 10 सितंबर को आजमनगर के एक गांव में बच्चा चो’री के आ’रोप में ग्रामीणों ने बंगाल के मालदा से आए 5-6 लोगों को बंधक बना लिया। वहीं, बांका जिले में बच्चा चोर के आरोप में एक महिला एवं पुरुष की पिटाई कर दी गई।

गया के वजीरगंज में चार दिनों में तीन की पि’टाई हुई। पटना में 25 जून को एक बच्ची को चुराने का मामला सामने आया था। मुजफ्फरपुर में बच्चा चोरी के संदेह में मा’रपीट की आठ घट’नाएं हो चुकी हैं। सीतामढ़ी में 9 व शिवहर में एक घटना हुई है। पूर्वी चंपारण में दो महिलाओं के साथ मार’पीट की घ’टना हो चुकी है। वहीं, पलनवा थाने के कलिकापुर में भीड़ ने एक अधेड़ की बच्चा चोरी के प्रयास के आरोप में पीट-पीट कर मार डाला। पश्चिम चंपारण में छह जबकि समस्तीपुर जिले में पांच घटनाएं हो चुकी हैं।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *