Press "Enter" to skip to content

बिहार का काला रविवारः हा’दसों में 11 की मौ’त, मृ’तकों में मां, बेटी व अन्य शामिल

बिहार के कई जिलों के लोगों के लिए रविवार काला दिन साबित हुआ। अलग-अलग सड़क हा’दसों में 11 लोगों की जा’नें चली गईं। पूर्वी चंपारण में 5, सोनपुर में 2, पटना के बिक्रम में 2, कैमूर में एक और खगड़िया में एक व्यक्ति असमय काल के गाल में समा गए।

काला रविवारः ऑटो पर ट्रक पलटा हादसों में 11 की मौत, मृतकों में एक ही परिवार की मां, बेटी  और पोता

मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एनएच 28 के समीप वैरिया देवी माई स्थान के सामने दोपहर एक बजे ओवरलोड बालू लदे ट्रक के टेम्पो पर पलट जाने से टेम्पो सवार पांच लोगों की मौ’त हो गयी। हा’दसे में टेम्पो चालक समेत छह लोग ज’ख्मी हो गये। टेम्पो से 11 लोग राजेपुर से बच्चे का जन्मदिन मनाने और शिवचर्चा के लिये माई स्थान जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिन लोगों का शरीर बालू से दब गया था, उनकी मौके पर मौ’त हो गई। बाकी टेम्पो में फंसे थे, जिन्हें निकाला गया। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि क्रेन से पहले ट्रक को सीधा किया गया। फिर, सभी को निकाला जा सका। पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। मृ’तकों में हेमंती देवी (50), उनका पोता सुरजीत कुमार (8) और हेमंती की बेटी किरण देवी (35) एक ही परिवार की थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, कैमूर के रोहुआ गांव में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला जिससे उसकी मौ’त हो गई। वहीं, खगड़िया में सिराजपुर ईंट उद्योग के पास हाईवा की चपेट में आने से युवक कुंदन कुमार की जान चली गई।

सोनपुर में दो की मौ’त

जेपी सेतु के उत्तर साइड बजरंग चौक के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक अचानक रेलिंग से टकरा गए। दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायल एक युवक को इलाज के लिए तत्काल पीएमसीएच भेजा गया।

बिक्रम दो बाइक सवार मरे

रानीतालाब थानान्तर्गत सैदाबाद बाजार के पास एनएच 139 पर एक अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने रविवार की सुबह बाइक सवार तीन लोगों को रौं’द डाला। हा’दसे में दो लोगों की मौ’त हो गई जबकि तीसरा ज’ख्मी हो गया। उसे पीएमसीएच भेज दिया गया।

सीएम दुखी, 5-5 लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने हाद’से में पांच लोगों की मौ’त पर गहरी शो’क संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने हा’दसे में मृ’त व्यक्तियों के परिजनों को निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप अविलंब 05-05 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस हा’दसे में घा’यल लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from KAIMOORMore posts in KAIMOOR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *