Press "Enter" to skip to content

सुपौल में पेड़ से टक’राने के बाद पलटी अनियंत्रित स्कॉर्पियो, 7 बारातियों की हा’लत गं’भीर

सुपौल: सुपौल के पिपरा त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एनएच-327ई पर जागुर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टक’रा गयी। स्कॉर्पियो के दुर्घट’नाग्रस्त होने से 7 बाराती गं’भीर रूप से घा’यल हो गये हैं। सभी घा’यलों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घाय’लों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है।

सुपौल में बाराती से लौट रही स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट, सातों लोग मधेपुरा रेफर  | Accident of Scorpio returning from Barati in Supaul, seven people  referred to Madhepura - Dainik Bhaskar

घट’ना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार मधेपुरा के मठाही के रहने वाले हैं। जो जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज से बारात में शामिल होकर वापस मठाही लौट रहे थे। तभी इसी दौरान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जागुर गांव में पिपरा त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर आईटीआई कॉलेज के पास स्कॉर्पियों पेड़ से टक’राकर दुर्घट’नाग्रस्त हो गयी।

स्कॉर्पियो में सवार सभी 7 लोग गंभी’र रूप से ज’ख्मी हो गए हैं। सभी घा’यलों की पहचान मोहम्मद नूर के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जफर, मोहम्मद फौसर के 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रब्बानी,30 वर्षीय रणबीर,मोहम्मद इसार के 32 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अफरोज,मोहम्मद शफीक के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमशेर,मोहम्मद तसलीम के 42 वर्ष पुत्र मोहम्मद फारुख और मोहम्मद मंजूर आलम के 28 वर्ष पुत्र मोहम्मद मोनाजीर के रुप में हुई है। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार मंडल ने बताया कि सड़क हाद’से में 7 लोग घा’यल हो गये हैं। सभी घा’यलों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *