मुजफ्फरपुर : पंचायत चुनाव के दौरान जिले में फिर से जहरीली शराब का कहर बरपा है। इस बार जिले के कांटी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। दो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
जानकारी हो कि कांटी प्रखंड में 15 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है। इससे पहले जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर इलाजरत हैं।
बताया जा रहा है कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। चुनाव से ठीक पहले हुई है। इस घटना से पुलिस की नींद उड़ गई है। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और कांटी थाना की पुलिस पूरे इलाके में गहन छानबीन कर रही है। घटना कांटी थाने के सिरसिया गांव की है।
ग्रामीणों ने बताया है कि शराब पीने के बाद सिरसिया गांव के 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सोमवार को हो गई। जबकि सोमवार की रात में लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय बेटे सुमित राय की भी मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से गांव के कई लोग बीमार हैं। इनमें से दो का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। दोनों को डॉक्टर ने वेंटिलेटर पर रखा है। हालांकि उनका इलाज छुपकर कराया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सिरसिया के ही दिलीप राय और सिकील राय का किसी निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सभी ने लोकल शराब पी थी। इसके बाद ही उनकी तबियत खराब हो गई। इसी दौरान अचानक दो लोगों की मौत हो गयी। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग और हैं जो जहरीली शराब पीने से बीमार हुए हैं। उनका छुप कर इलाज कराया जा रहा है।
इधर, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। लोगों की मौत किस कारण से हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने किसी की शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं की है।
Be First to Comment