मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने शराब मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से विदेशी शराब की खेप जब्त की है। मामला अहियापुर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है।

पुलिस अब शराब के धंधेबाजों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी थी कि बैरिया बस स्टैंड के पास एक लावारिस कार खड़ी है।

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली। जांच में कार में एक विशेष तहखाना बना मिला। उसमें विदेशी शराब की कार्टन भरी हुई थी।


पुलिस ने शराब सहित कार को जब्त कर लिया है। कार से कुल 21 कार्टन शराब बरामद हुई है। शराब के धंधेबाजों को चिह्नित कर लिया या गया है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।जल्द ही धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Be First to Comment