पटना : बिहार के पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 25 के पार पहुंच गयी है। अब भी कई लोग बीमार हैं। गोपालगंज जिले के सात लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं परिजनों में इन मौतों को लेकर चित्कार मचा है।
इधर, इन सबके बीच मामले पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। ग्रामीण इसे जहरीली शराब पीने से मौत का मामला बता रहे हैं तो प्रशासन और सरकार इन मौतों को संदिग्ध बता रही है। बहरहाल, शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद सभी शवों की फोरेंसिक जांच करायी जा रही है, ताकि मौतों की सही वजह का पता लगाया जा सके।
गोपालगंज के घायलों का इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। जिला प्रशासन ने 11 शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है, जबकि सूत्रों की मानें तो अन्य 6 मृतकों के परिजन ने प्रशासन को सूचना दिए बिना ही दाह-संस्कार करा दिया।
इधर, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा है कि शवों का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण क्या है। मामले में एसपी आनंद कुमार ने कार्रवाई करते हुए महम्मदपुर के थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है।
इसके बाद से डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार के साथ उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन की टीम इलाके में जांच कर छापेमारी कर रही है। गोपालगंज के तीन घरों को सील किया गया है, जबकि चार धंधेबाज तुरहा टोले के छोटेलाल साह, अशोक शर्मा, रामप्रवेश साह और जितेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Be First to Comment