मुजफ्फरपुर के धर्मशाला चौक स्थित मंदिर में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के एक लड़के की शादी रविवार को होनी थी. लड़की मूल रूप से लखीसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र की है और पटना के अगमकुआं इलाके में रहती है.

लड़का और लड़की के परिजन तय समय पर मंदिर पहुंचे. इसी बीच लड़के की मामी ने लड़की का आधार कार्ड मांगा, जिससे यह पता चला कि लड़की कुशवाहा जाति की है, जबकि लड़का राजपूत है.


जाति की जानकारी मिलने पर दूल्हा शादी से इंकार कर मौके से फरार हो गया. दूल्हा के फरार होने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने मंदिर में हंगामा शुरू कर दिया. लड़के के कई लोग मौके से फरार हो गए.


इसके बाद लड़की पक्ष ने लड़के की मामी, अगुआ सहित अन्य को बंधक बना लिया. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई. पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.


लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष के लोगों को लेकर नगर थाना पहुंची और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और मामले को सुलझाने की कोशिश की. थाना प्रभारी शरत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Be First to Comment