विदेशो से खूब एक्सपोर्ट की जा रही मारुति की सेडान कार,अक्टूबर महीने में भारत से कुल 39,666 गाड़ियों को विदेशों से एक्सपोर्ट किया गया हैं। टॉप 10 में से पाँच गाड़ियां केवल मारुति सुजुकी की हैं। मारुति सुजुकी डिजायर अक्टूबर 2021 की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार हैं। जो पिछले साल के इसी महीने के मुक़ाबले 18 फीसदी ज्यादा हैं। जबकि हुंडइ की दो,और किआ, निसान व होंडा कि एक-एक गाड़ियां टॉप 10 कि लिस्ट में शामिल हैं।
मारुति सेडान कि बिक्री बीते महीने इसकी 5,636 यूनिट्स के एक्सपोर्ट हुई, जो अक्टूबर 2020 कि 872 यूनिट्स के मुक़ाबले में 546.33 फीसदी कि ग्रोथ हैं। यह गाड़ियां भारतीय बाज़ार में भी टॉप सेलिंग में से एक हैं। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.08 लाख रुपये तक जाती हैं। इन गाड़ियों मे 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) के साथ आती हैं।जिसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। एमटी के साथ यह 23.26 kmpl और एएमटी के साथ 24.12 kmpl का माइलेज देती है।
लिस्ट में दूसरे पायदान पर Maruti suzuki Baleno रही है। बलेनो की अक्टूबर 2021 में कुल 5,016 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया, जबकि अक्टूबर 2020 में इसकी 2,780 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया था। इस तरह कार की बिक्री में 80.43 फीसदी की ग्रोथ हुई है। इसी तरह तीसरे दूसरे पायदान पर Maruti suzuki Swift रही, जिसकी कुल 3,977 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है। अक्टूबर 2020 की 1,162 यूनिट्स के मुकाबले यह 242 फीसदी की ग्रोथ है।
Be First to Comment