बेगूसराय : जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया।
घटना नगर थाना क्षेत्र के प्रमिला चौक स्थित एक निजी अस्पताल की है। बताया जाता है कि बरौनी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी सुनील कुमार ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी पूनम देवी को कल शाम पेट में दर्द और चक्कर की शिकायत पर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान दोपहर बाद उसकी मौत हो गई।
इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि मरीज की हालत गंभीर होने के बावजूद न तो उसे रेफर किया गया और न ही उसका इलाज किया गया। इसी कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि प्रबंधन सिर्फ पैसा जमा करने की बात करता था। पैसे की वजह से इलाज सही से नहीं किया गया।
इस से नाराज परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी।
डॉक्टर के अनुसार, परिजनों को बताया भी गया था इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गई है। परिजनों ने रेफर करने की बात कही थी, लेकिन वह नहीं ले गए , सारे आरोप गलत हैं।
Be First to Comment