मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा से बड़े विमान के उड़ान भरने की उम्मीद बढ़ गयी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 475 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

जिला प्रशासन ने रनवे और पहुंच पथ के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तकनीकी स्वीकृति के लिए प्राक्कलन आरसीडी को भेजा गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सूबे के विभिन्न हवाई अड्डा के विकास को लेकर हुई बैठक में यह जानकारी दी गयी है।

हवाई अड्डे पर उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना का प्रस्ताव भी है। इसके लिए चहारदीवारी बनाने का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से चहारदीवारी और रनवे निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है। पताही हवाई अड्डे की क्षतिग्रस्त चहारदीवारी की मरम्मत भी जल्द शुरू की जायेगी।


हवाई अड्डे के चालू होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। व्यापार और पर्यटन में वृद्धि होगी।उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्रों में रोजगार सृजन होगा।

Be First to Comment