Press "Enter" to skip to content

बगहा में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ का’र्रवाई, जांच के दौरान किया गया सील

बगहा: रामनगर। अस्पताल रोड स्थित समृद्धि अल्ट्रासाउंड पर मंगलवार को पीएचसी प्रभारी डॉ. चंद्रभूषण, प्रभारी सीओ कुंदन कुमार व एएसआई मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह के आदेश पर हुई छापेमारी के बाद अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया।

Illegal ultrasound center raided in Ramnagar sealed - रामनगर में अवैध  अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापेमारी, सील

वहीं, संचालक श्रीकांत कुमार पर एफआईआर के लिए पीएचसी प्रभारी ने थाने में आवेदन दिया है। छापेमारी की भनक लगते ही कर्मचारी फरार हो गये थे। वहीं, आसपास के अल्ट्रासाउंड व जांच घरों के शटर गिर गये। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि छापेमारी में पैड आदि मिले हैं। अल्ट्रासाउंड सेंटर के बगलगीर से मोनू व रिजवान से मामले में पूछताछ की गई। उसने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर के मालिक श्रीकांत कुमार कहीं बाहर गये हैं। लाइसेंस नवीकरण के लिए सीएस कार्यालय में कागजात जमा किये गये हैं। टीम ने इस संबंध में मकान मालिक से भी पूछताछ की। इसकी रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जाएगी।

मकान मालिक पर नहीं दर्ज कराई एफआईआर

छापेमारी के बाद पीएचसी प्रभारी की ओर से दिये गये आवेदन में मकान मालिक का नाम एफआईआर के लिए शामिल नहीं किया गया है। इससे छापेमारी व कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। अब तक की गई छापेमारी में अवैध नर्सिंग होम या अल्ट्रासाउंड समेत जांच घरों के संचालकों और मकान मालिक पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।

Share This Article
More from BAGHAMore posts in BAGHA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *