बिहार के गोपालगंज जिले में बिना वैध रिक्ति के हुई शिक्षक बहाली पर शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपना लिया है. जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेश के तहत 33 शिक्षकों को पहले ही बर्खास्त कर दिया गया था।

अब शेष 194 शिक्षकों की नियुक्ति की जांच तेज कर दी गई है. उनके सभी दस्तावेजों की गहन पड़ताल हो रही है। ऐसा इसलिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन परिस्थितियों में उन्हें नियुक्त किया गया।


अगर किसी की बहाली नियमों के विरुद्ध पाई गई, तो उनकी सेवाएं भी समाप्त की जा सकती है। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद उन शिक्षकों में हड़कंप मच गया है, जिनकी नियुक्ति बिना वैध प्रक्रिया के हुई थी।

अगर जांच में गड़बड़ी साबित होती है, तो इन शिक्षकों की नौकरी जाना तय माना जा रहा है। इस मामले पर शिक्षा विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


Be First to Comment