पटना: पिछले दिनों छपरा में जह’रीली श’राब से दर्जनों लोगों की मौ’त के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट के अंदर सुनवाई होगी। छपरा जह’रीली श’राब कांड की जांच और पी’ड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट से जो ताजा जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस मामले में 9 जनवरी को सुनवाई होनी है।
बता दें कि पिछले दिनों छपरा में जह’रीली श’राब पीने से कई लोगों की मौ’त हो गई थी। सरकार ने जह’रीली शरा’ब से म’रने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने से इनकार कर दिया था। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में भी सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि श’राब से म’रने वालों के साथ उनकी कोई हमदर्दी नहीं है और पी’ड़ित परिवारों को मुआवजा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
हालांकि बिहार में श’राबबंदी कानून लागू होने के बावजूद गोपालगंज में जहरी’ली शरा’ब से जब लोगों की मौ’त हुई थी तब सरकार ने पी’ड़ित परिवारों को मुआवजा दिया था। बीजेपी इस मामले को लेकर सरकार को घेर रही थी लेकिन नीतीश टस से मस नहीं हुए।
अब इसी मामले में याचिकाकर्ता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। जह’रीली श’राब कांड की जांच एसआईटी से कराए जाने के साथ-साथ पी’ड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग भी याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आगामी 9 जनवरी को सुनवाई करेगा। इतना ही नहीं याचिका में यह भी मांग की गई है कि बिहार में अवैध श’राब के निर्माण और बिक्री पर रोक सुनिश्चित की जाए।
Be First to Comment