Press "Enter" to skip to content

छपरा जह’रीली श’राब कांड पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका, 9 जनवरी को होगी सुनवाई

पटना: पिछले दिनों छपरा में जह’रीली श’राब से दर्जनों लोगों की मौ’त के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट के अंदर सुनवाई होगी। छपरा जह’रीली श’राब कांड की जांच और पी’ड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट से जो ताजा जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस मामले में 9 जनवरी को सुनवाई होनी है।

Chhapra Hooch Tragedy: जहरीली शराबकांड में सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, SIT जांच  और मुआवजे की मांग पर होगी सुनवाई - Supreme Court agreed to hear plea  seeking sit probe in chhapra hooch

बता दें कि पिछले दिनों छपरा में जह’रीली श’राब पीने से कई लोगों की मौ’त हो गई थी। सरकार ने जह’रीली शरा’ब से म’रने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने से इनकार कर दिया था। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में भी सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि श’राब से म’रने वालों के साथ उनकी कोई हमदर्दी नहीं है और पी’ड़ित परिवारों को मुआवजा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

हालांकि बिहार में श’राबबंदी कानून लागू होने के बावजूद गोपालगंज में जहरी’ली शरा’ब से जब लोगों की मौ’त हुई थी तब सरकार ने पी’ड़ित परिवारों को मुआवजा दिया था। बीजेपी इस मामले को लेकर सरकार को घेर रही थी लेकिन नीतीश टस से मस नहीं हुए।

अब इसी मामले में याचिकाकर्ता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। जह’रीली श’राब कांड की जांच एसआईटी से कराए जाने के साथ-साथ पी’ड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग भी याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आगामी 9 जनवरी को सुनवाई करेगा। इतना ही नहीं याचिका में यह भी मांग की गई है कि बिहार में अवैध श’राब के निर्माण और बिक्री पर रोक सुनिश्चित की जाए।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from JUDICIARYMore posts in JUDICIARY »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *